गडकरी ने की शीतला माता की आराधना
भक्तोँ में प्रतिदिन वितरित किया जा रहा महाप्रसाद
नागपुर। खामला मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित शिव शीतला माता मंदिर (प्राचीन शिवालय) में नवरात्र महोत्सव धार्मिक कार्यक्रमों के साथ उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। युवा क्रांति मंच के संरक्षक पंजू तोतवानी के संयोजन में प्रतिदिन शाम को महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है। सैकडों भक्त महाप्रसाद का लाभ ले रहे है। मंदिर में माता शीतला के दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा हुआ है। केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी ने भेंट देकर मातारानी की आराधना की। पूजन विधि उग्रसेन महाराज ने संपन्न कराई। एकता माता पंच कमेटी के पंजू तोतवानी ने स्वागत किया। गडकरी को मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी दी।
राजू गंगवानी, रमेश तोतवानी, प्रीतमदास मंगतानी, दिनेश रत्नानी, राहुल तोतवानी, हरीश कृपलानी, ईश्वरी देवी, काशवानी परिवार, राजन उबरंगी, रोशन चेतवानी, कालू हरवानी, राजेश झुमनानी, विरभाई, लखन अटरे, गौरव बुधरानी, अक्षय जेठानी, नरेश डेबवानी, सुरेंद्र भेंडे, आकाश, अजय तोतवानी, श्याम चौधरी, विकी लांजेवार, कालू हरवानी, नानक तेजवानी, सुबोध, सोनू, आकाश बेलानी सहित माता भक्त आयोजनो के सफलतार्थ प्रयास कर रहे है।