नागपुर के खिलाड़ियों ने जीते पदक
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_514.html?m=0
नागपुर। 12 वी राज्य स्तरीय तेंग सु डो स्पर्धा आयोजन तेंग सु डो एसोसिएशन ऑफ़ महाराष्ट्र व धुले जिला तेंग सु- डो एसोसिएशन के संयुक्त विद्यमान में, राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन, साईं कृष्णा रिजॉर्ट, पिंपलनेर, जिल्हा धुले में किया गया। जिसमें करीब 21 जिलों से 430 खिलाड़ियों ने सभा के लिए जिसमें नागपुर से खिलाड़ियों ने प्रदर्शन करते हुए मेडल प्राप्त किए। जिसमें भुवनेश रेवतकर, (१स्वर्ण पदक, १कास्य पदक) स्वर्ण थावकर, (१ रजत, १ कास्य), आराध्य तलवेकर, (१ रजत,१ कास्य), जेन पठान( रजत पदक), विराट राजमलवार ( कास्य पदक), मिथिलेश पाल (कास्य पदक) प्राप्त किए सभी खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय तेंग सु- डो स्पर्धा के लिए किया गया जो गोहाटी, असाम में होगी। सभी ने अपनी सफलता का श्रेय नागपुर तेंग सु- डो एसोसिएशन के अध्यक्ष किरण यादव, व अपने प्रशिक्षक आंचल राऊत तथा अपने माता पिता को दिया।