शांतता कमेटी सदस्यो ने किया पुलिस अधिकारियों का सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_57.html?m=0
नागपुर। शांतिनगर पुलिस स्टेशन में स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान शांतता कमेटी के सदस्यो और नागरिक मंडल द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त श्वेता खाड़े, मोरे व शांतिनगर पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलिस निरिक्षक गजानन तामटे का शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार कर उनसे क़ानून व्यवस्था सुचारु बनाये रखने की अपील की गई.
पी आय ने सभी नागरिकों से कहा कि परिसर में सभी समाज के लोग पुलिस से समन्वय बनाये रखे। और उन्होंने शांति बनाये रखने की अपील की।इस अवसर पर श्रीपत पटेल, सुनील शर्मा, नीलेश बोरकर, विनोद कोवे, बालबूधे गुरूजी, रूतिकाताई डाफ, सोनल बोरकर, योगेश ढबाले उपस्थित थे।