Loading...

अंतरंग में दुर्गोत्सव एवं राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती


नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग महिला चेतना मंचम के मासिक  कार्यक्रमों की श्रृंखला में नवरात्रि के उपलक्ष्य में नौ देवियों के अवतार धारण कर सखियों की नाट्य प्रस्तुति गरबा सजाओ प्रतियोगिता  एवं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती  कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रा .डॉ रेणु बाली, पूर्व  हिंदी विभागाध्यक्ष, वसंतराव नाइक महाविद्यालय, नागपुर एवं  विशिष्ट अतिथि प्रा.डॉ अनीता वानखेडे, एन. एम. मॉडल जूनियर कॉलेज , नागपुर का स्वागत अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम की संकल्पना, संयोजन एवं शानदार संचालन अंतरंग संयोजिका शगुफ़्ता काज़ी ने किया। आभार प्रदर्शन रेशम मदान ने किया। मंच पर डॉ स्वर्णिमा सिन्हा , सुजाता दुबे उपस्थित थी।


कार्यक्रम के पहले चरण में माँ दुर्गा के नव रूप धारण कर सखियों ने महिषासुर के वध की लघु नाट्य प्रस्तुति दी। जिनमें भारती रावल , रेशम मदान , किरण हटवार , प्रतिभा भोले, जिगिशा शाह , सीमा काचोरे, विधि ग्वालानी, अनीता गायकवाड़ , अर्चना चौरसिया देवी रूप में एवं रश्मि मिश्रा ने महिषासुर  के रूप में शानदार प्रस्तुति दी।  गरबा सजाओ प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका प्रभा मेहता एवं उर्मिला ठक्कर ने निभाई। प्रथम, द्वितीय , तृतीय पुरस्कार क्रमशः अलका पाटणकर, अर्चना चौरसिया, ममता परिहार एवं विशेष पुरस्कर जिगिशा शाह को मिला। लक्ष्मी वर्मा, रेणु मालवीय, अवंती इंदुरकर आदि को सांत्वना पुरस्कार दिये गए।


कार्यक्रम के दूसरे चरण में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर  के जीवन पर मुख्य अतिथि डॉ .रेणु बाली ने वक्तव्य दिया । डॉ अनीता वानखेडे ने वीर रस की कविताओं पर प्रकाश डाला । दिनकर जी की कविताओं का पठन  सुषमा भांगे, चंद्रकला भरतिया, सुषमा शर्मा, डॉ.छाया श्रीवास्तव, रीमा दीवान चड्ढा, माधुरी राउलकर  , हेमलता मिश्र, माधुरी मिश्रा, ऋतु आसई, आराधना शर्मा, माया शर्मा, संतोष बुद्धराजा, दुर्गेश दीक्षित, नीता वर्मा आदि सखियों ने किया।

कार्यक्रम में पूनम पड़िया, नंदा वज़ीर, अनीता गुप्ता, सुविधि जयसवाल, अमिता शाह, ज्योति राठी, चंदा कुलसांगे , आरती पाटिल , शारदा परांजपे, छवि चक्रवर्ती, लक्ष्मी वर्मा, छाया जयसवाल, माधुरी शरुलकर, नंदिता सोनी, सरितात्रिवेदी, अश्विनि मड़ावी, मीरा मिश्रा, पूजा दीक्षित आदि सखियां उपस्थित थीं।

समाचार 1835758200226239269
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list