वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा डॉ. प्रवीण डबली को विशेष सम्मान
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_825.html?m=0
नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा आयोजित राजभाषा हिंदी पखवाड़ा के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. प्रवीण डबली को विशेष सम्मान से प्रमुख अतिथि अध्यक्ष- सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि निदेशक तकनीकी (संचालन/परि. एवं योज.) आनंद प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे तथा महाप्रबंधक (मानव संसाधन/औ. सं) एवं विभागाध्यक्ष (राजभाषा) पी. नरेंद्र कुमार की उपस्थित में सम्मानित किया गया। राजभाषा विभाग का आभार।