दशहरा महोत्सव की उत्साहजनक तैयारियां
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_9.html?m=0
सनातन धर्म युवक सभा का 74 वां आयोजन
नागपुर। सनातन धर्म युवक सभा के तत्वावधान में दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन गुरूवार 2 अक्तूबर को ऐतिहासिक कस्तूरचंद पार्क पर किया जाएगा ।संस्था का यह लगातार सफलतापूर्वक 74 वां गौरवशाली आयोजन है जिसकी व्यापक तैयारियां अध्यक्ष प्राणनाथ साहनी के मार्गदर्शन में की जा रही हैं ।इसी संदर्भ में विशेष सभा का आयोजन संस्था के कार्यालय में किया गया जिसमें तैयारियों के संदर्भ में भी चर्चा की गई। सभा में बताया गया कि अगले वर्ष आयोजन का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा और इस वर्ष भी नयी तकनीकी के आधार पर विशेष प्रस्तुति की जाएगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के विशालकाय पुतलों का निर्माण भी जारी है।कार्यक्रम स्थल की तैयारियों के संदर्भ में भी समुचित चर्चा की गई। सभा में योगराज साहनी,गोपाल साहनी, प्रशांत साहनी, कपिल साहनी, विनय ओबेराय, सुधीर कपूर, निर्मल दुदानी, हेमंत साहनी, विनय सहगल, अमित आनंद, बंटी दुदानी, अनिल साहनी, अजय साहनी, सचिन साहनी, सतीश खट्टर और नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे ।आवश्यक जानकारी हेतु सनातन धर्म सभा भवन कडबी चौक से संपर्क किया जा सकता है।