Loading...

जरूरतमंदों में वितरित की आवश्यक सामग्री


सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया का उपक्रम

नागपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया नागपुर लेडीज चैप्टर का गुरु संगत दरबार खामला में “प्यार की दुनिया (Wall of Kindness)” उपक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सहयोगी दाताओं द्वारा ज़रूरतमंद लोगों के लिए किताबें, स्टेशनरी, कपड़े, बर्तन एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई। 

सिंधी काउन्सिल कीअध्यक्षा रश्मि  कौरानी, सचिव दिव्या गुरबाणी तथा प्रोजेक्ट डायरेक्ट फाउंडर प्रेसिडेंट शोभा भाग्या का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।

पी.आर.ओ. निशा चा वला ने बताया कि “दीवाली केवल रोशनी जलाने का पर्व नहीं, बल्कि किसी के जीवन में आशा की लौ जलाने का अवसर है। यह पहल इसी भावना के साथ की गई कि समाज का कोई भी वर्ग त्योहार की खुशियों से वंचित न रहे।” समाजसेवी इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे दिवाली से पूर्व एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि कौरानी, दिव्या गुरबाणी, शोभा भाग्या, प्रतिभा आसूदानी, रीता जैसवानी, स्नेहा वासवानी, मधु गोपवानी, निशा चावला, काजल आसूदानी, रिया छतानी इनका विशेष सहयोग रहा।
समाचार 1974979610175111297
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list