Loading...

अविशा प्रकाशन की पुस्तकों का लोकार्पण संपन्न


नागपुर। विगत दिनों महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा नागपुर में आयोजित हिंदी पखवाड़े के आयोजन के दौरान सुविख्यात साहित्यकार रामकृष्ण विनायक सहस्रबुद्धे की पंचाक्षरी और सप्ताक्षरी काव्य युक्त पुस्तक 'धागे प्यार के' और अकादमी के पूर्व सदस्य अविनाश बागड़े की सौ - सौ क्षणिकाओं तथा मुक्तकों की किताब 'शतक सुबह के' का विमोचन सह संचालक और सदस्य सचिव सचिन निंबालकर की प्रमुख उपस्थिति तथा डॉ. सागर खादीवाला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम में प्रमुखता से राष्ट्र पत्रिका प्रमुख श्रीकृष्ण नागपाल, पावर ऑफ वन के संपादक नीरज ओमप्रकाश श्रीवास्तव, दयाशंकर तिवारी 'मौन', अनिल मालोकर, सुनीता झाड़े, रति चौबे, मिली विकमशी, रूबी दास 'अरु', डॉ. कृष्णकुमार द्विवेदी, मुकेश कुमार सिंह, डॉ. सुरुचि डबीर, प्रमुखता से उपस्थित थे।

समाचार 3150207499613356925
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list