Loading...

मुंबई में शिक्षा के क्षेत्र में 'एजुफेस्ट - 2025' का भव्य आयोजन


गुंडेचा एजुकेशन एकेडमी और रोटरी क्लब ऑफ कांदिवली द्वारा आयोजित 

नागपुर/मुंबई। विगत 20 और 21 दिसंबर को मुंबई के कांदिवली ठाकुर विलेज स्थित गुंडेचा एजुकेशन अकादेमी स्कूल में, एक भव्य एजुफेस्ट आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब ऑफ कांदिवली तथा गुंडेचा स्कूल के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। 


इस एजु फेस्ट के प्रथम दिन बतौर स्पेशल इनवाईटी मुंबई की द्विभाषी लेखिका पत्रकार तथा प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती शशि दीप ने गुंडेचा स्कूल की प्रिन्सिपल और फेस्ट की सूत्रधार श्रीमती सोनू अरोरा तथा रोटरीयन अनुभा गोयल, रोटरीयन ललित अग्रवाल ECPTA से संगीता दास, ECPTA से डॉ. नेहा तथा रो. अनुभा गोयल के साथ सभी स्टालों का भ्रमण किया और विभिन्न विषयों और संस्थानों की जानकारी ली। 

संगीता और नेहा ने इस फेस्ट को ऑर्गनाइज़ करने में मदद की स्टॉल और खाना व्यवस्था उनकी ओर से था वहीं रो. अनुभा गोयल ने पूरे इवेंट को मैनेज करने में महती भूमिका निभाई। इस फेस्ट में पूरे विश्व से भारी संख्या में शिक्षा संस्थानों और यूनिवर्सिटीस ने उनके द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेस के प्रचार- प्रसार और जानकारी के उद्देश्य से भाग लिया। 

फेस्ट में भागीदारी लेने वाले संस्थान ठाकुर कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, ICFAI, व्हिसलिंग वुड्स, पर्ल एकेडमी, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, अथर्व कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग पिल्लई यूनिवर्सिटी, एमिटी, NIIT यूनिवर्सिटी, बन्ट्स संघ का रामनाथ पय्याडे कॉलेज ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट स्टडीज़, हिमालय मेडिटेशन रूम, महिंद्रा, MIT भवन्स, इकोले, यूनिवर्सिटी ऑफ़ यॉर्क, यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलिनोइस टेक, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिस्टल, यूनिवर्सिटी ऑफ़ एबरडीन, SGT, स्ट्रेट स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन, गणपत, MET, MIT VPU इत्यादि संस्थानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

दो दिन के इस कार्यक्रम में बतौर वक्ता सुश्री रिया चक्रवर्ती : डेली गणित के बारे में, डॉ. मानसी : करियर के तौर पर आयुर्वेद, मिशेल रॉबर्ट्स : चेहरे के आकार के अनुसार हेयर स्टाइलिंग, नितिका प्रभु : आर्ट की मदद से एंग्जायटी मैनेजमेंट, हेतल मेहता : सेविंग्स के बारे में, सुजाता प्रभु : कम्युनिकेशन कोच, निहारिका गणेश : कौन सा देश, कौन सा कोर्स, SOP लिखने के टिप्स, ख्याति हकानी : कला को करियर बनाना, वंदिता दोषी : ग्रीन ब्रेन, डेलनाज़ : फ्लेक्सीबिलीटी, रोमा बखरू : एक्सपोर्ट हाउस की सच्चाई पर, मुग्धा चव्हाण : आर्ट में नए ज़माने के करियर, वक्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही। 

शशि दीप ने इस संपूर्ण आयोजन के लिए कर्मठ प्रिन्सिपल श्रीमती सोनू अरोरा, रोटरी क्लब और सभी आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा शिक्षा के क्षेत्र में इन्हें अत्यन्त सराहनीय पहल बताया। सभी सहयोगियों और शशि दीप का सोनू अरोरा ने सम्मान पत्र और पौधा भेंट कर स्कूल की ओर से विशेष सम्मान किया।
समाचार 885974450334968689
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list