Loading...

डॉ. उदय बोधनकर को नवजात शिशु स्वास्थ्य देखभाल में उत्कृष्टता हेतु एनएनएफ राष्ट्रपति प्रशंसा पुरस्कार


नागपुर/विशाखापट्टनम। यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय प्रतीत होता है कि डॉ. उदय बोधणकर, कार्यकारी निदेशक, COMHAD यूके, को नेशनल नियोनैटोलॉजी फोरम (NNF) द्वारा नवजात शिशु स्वास्थ्य देखभाल में उत्कृष्टता हेतु प्रतिष्ठित राष्ट्रपति प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर अपनी हार्दिक एवं आदरपूर्ण शुभकामनाएँ प्रेषित करें। यह सम्मान NEOCON 2025, विशाखापट्टनम में, देशभर से उपस्थित एक हजार से अधिक प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया।


यह विशिष्ट सम्मान नवजात शिशु स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में उनके तीन दशकों से अधिक समय के सतत, निस्वार्थ एवं समर्पित सेवाभाव का सशक्त प्रमाण है, जिसके माध्यम से उन्होंने नवजातों के कल्याण एवं जीवन-रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है तथा सामुदायिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर नवजात सेवाओं को सुदृढ़ किया है।

यह पुरस्कार औपचारिक रूप से डॉ. मनोज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, NNF द्वारा डॉ. ललन भारती, अध्यक्ष-निर्वाचित, NNF; डॉ. निम्बालकर, अध्यक्ष-निर्वाचित, NNF; एवं डॉ. अमित उपाध्याय, HSG, NNF के साथ, डॉ. नवीन ठाककर, कार्यकारी निदेशक, IPA; डॉ. वसंत खलाटकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, IAP; डॉ. नीलम मोहन, राष्ट्रीय अध्यक्ष-निर्वाचित, IAP तथा NNF एवं IAP के अन्य गणमान्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में, नेशनल नियोनैटोलॉजी फोरम के राष्ट्रीय सम्मेलन – NEOCON 2025, विशाखापट्टनम में प्रदान किया गया।

डॉ. बोधनकर इस प्रतिष्ठित एवं सम्माननीय पुरस्कार से अलंकृत किए जाने तथा नवजातों के कल्याण हेतु उनके आजीवन समर्पण एवं योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए नेशनल नियोनैटोलॉजी फोरम के समस्त सम्मानित सदस्यों के प्रति अपनी गहन कृतज्ञता एवं हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। इस पूर्णतः योग्य एवं गौरवपूर्ण सम्मान हेतु उन्हें पुनः उच्चतम सम्मान सहित हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
समाचार 4620893024864726127
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list