Loading...

ऑरेंज सिटी म्यूज़िकल ग्रुप का सुरमयी संध्या कार्यक्रम सम्पन्न


नागपुर। ऑरेंज सिटी म्यूज़िकल ग्रुप की ओर से एक विशेष संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीनगर स्थित साइंटिफिक सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम की संकल्पना अनिल धकाते ने की थी, जबकि संचालन प्रीतेश मातुरकर ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विनोद दुबे यमला पगला दीवाना’ गाकर की। इसके बाद  राजेश कांडलकर और पूनम मिर्ज़ा ने ‘पहला नशा पहला खुमार’, पूजा राठौड़ ने ‘परदे में रहने दो’, डॉ. रजनी राज और नीलिमा खंगार ने ‘तुमको पिया दिल दिया’, अनिल गगाने और नीलिमा खंगार ने ‘जाने दो ना पास आओ ना’, और प्रांजली तेलंग ने ‘घर मोरे परदेसिया’ प्रस्तुति दी।

इसी क्रम में कौमुदी गोसावी ने ‘मैं हूं खुशरंग हिना’, नितीन झाडे ने ‘मेरे मेहबूब क़यामत होगी’, प्रमेशा गवई और सचिन शिवपुरे ने ‘मैं तेरा तोता तू मेरी मैना’, हर्षना बिरे और प्रमोद गाडेकर ने ‘आ देख जरा किसमें कितना है दम’, तथा अनिल धकाते और परिणीता मातुरकर ने ‘प्रेम प्रेम’ गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का समापन पूनम मिर्ज़ा ने मधुर गीतों और ‘घूमर घूमर’ से किया। कलाकारों ने अपने सुरों से ऐसा माहौल बनाया कि श्रोताओं ने खूब तालियाँ बजाईं। इस अवसर पर डॉ. रवि धकाते (असिस्टेंट डायरेक्टर - हेल्थ सर्विसेज), शकुंतला धकाते, अनिल बारापात्रे और स्नेहल बारापात्रे विशेष रूप से उपस्थित थे।
समाचार 5125562355257688809
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list