Loading...

सिल्वर कॉन्वेंट स्कूल बेसा का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया


नागपुर। सिल्वर कॉन्वेंट स्कूल बेसा का वार्षिक उत्सव विंध्यवासिनी लांन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ ओमप्रकाश गुलेवार, डाँ अस्मिता गुलेवार, एवं डॉ कविता परिहार उपस्थिति रही, सिल्वर कान्वेंट स्कूल की डायरेक्टर डॉ उषा घटाटे ने सभी अतिथियों को आमंत्रित कर मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वल के कार्यक्रम को संपन्न कराया। 


तत्पश्चात अतिथियों का बैच लगाकर पौधा एंव शाल श्रीफल प्रदान कर स्वागत किया गया। डायरेक्टर उषा घटाटे मैडम ने वर्ष भर के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला, वही अतिथियों ने स्कूल की व्यवस्था के खुले दिल से सराहना की, बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम एक से बढ़कर एक बस देखते ही बनते थे। 

इस अवसर पर प्रिंसिपल मिस दुर्गा चौहान, टीचर जय श्री पाटिल, सविता बालपांडे छाया लुढेकर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास किया, कड़कडाती ठंडी के बावजूद भी पालकों एवं बालको की उपस्थिति भारी मात्रा में रही जो कार्यक्रम की सफलता का परिचायक भी बनी। अंत में प्रिंसिपल दुर्गा चौहान ने अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समाचार 8527436410049184844
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list