रोचक रहा विश्व ध्यान दिवस समारोह
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_32.html?m=0
नागपुर। विदर्भ सेवा समिति और गांधीसागर उद्यान कल्याणकारी संस्था के तत्वावधान में विश्व ध्यान दिवस (मेडिटेशन डे) का रोचक आयोजन चाचा नेहरू बालोद्यान के सुरम्य परिसर पर किया गया।कार्यक्रम में मंच पर समिति के कार्याध्यक्ष डॉ. संतोष मोदी, प्रमुख अतिथि कलामंच के संस्थापक समाजसेवी नरेंद्र सतीजा, गांधीसागर उद्यान कल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष राजेश कुंभलकर, स्वामी सुनील तेलगोटे हरियाणा से पधारे स्वामी योग आलोक और प्रकल्प निदेशक स्वामी प्रेम अनमोल उपस्थित थे। अतिथि स्वागत संस्था के सचिव नंदकिशोर लेकुरवाले, महेश चौहान, जयराज कनौजे आदि ने किया।
अपने मार्गदर्शन में सतीजा ने ध्यान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ध्यान हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। ध्यान तो स्वस्थ जीवन का आधार है। जरूरी है कि हम हमेशा स्वस्थ रहने के लिए 24 घंटों में से केवल पांच मिनट ध्यान के लिए अवश्य निकालें। उन्होंने कहा कि ध्यान और योग को तो शालेय पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए। डा मोदी ने कहा कि यह हमारी प्राचीन परंपरा है। स्वामी प्रेम अनमोल ने सुंदर तरीके से ध्यान विधि समझाई।इसी तरह स्वामी योग आलोक ने बैलेंसिंग पद्धति से ध्यान साधना करवाई। कार्यक्रम का संचालन डा आशीष मोदी ने किया।आभार स्वामी सुनील तेलगोटे ने माना।
