इतवारी - मोतीबाग ब्रॉडगेज परियोजना के लिए अतिक्रमण हटाया गया
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_49.html?m=0
भारी पुलिस बंदोबस्त में कार्रवाई शांतिपूर्ण, रहवासियों ने की पर्यायी व्यवस्था की मांग
नागपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इटवारी स्टेशन से मोतीबाग ब्रॉडगेज क्षेत्र तक प्रस्तावित ब्रॉडगेज रेल लाइन निर्माण के लिए शनिवार सुबह रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। लगभग 3.5 किलोमीटर लंबी इस रेल परियोजना के अंतर्गत नैरोगेज लाइन के समानांतर स्थित एसईसीआर भूमि से 32 अवैध अतिक्रमण हटाए गए। अभी 113 अतिक्रमण बाकी है । उन्होंने स्वयं तय समय में नहीं हटाया तो पुनः कारवाई कर उन्हें हटाया जाएगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में लोक परिसर (अनधिकृत अधिभोग) अधिनियम, 1971 के तहत सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए जा चुके थे। संपदा अधिकारी के आदेशों, पुनः जारी नोटिसों तथा सार्वजनिक उद्घोषणा के बाद भी भूमि खाली न होने पर अंततः शनिवार को कार्रवाई की गई।
सुबह 6 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ स्थानीय सिविल पुलिस का भारी बंदोबस्त तैनात रहा। प्रारंभ में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध जताया गया, लेकिन पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
कार्रवाई के दौरान कई रहवासी अपना घरेलू सामान ठेलों और हाथगाड़ियों पर ले जाते नजर आए। प्रभावित नागरिकों ने प्रशासन से वैकल्पिक पुनर्वास अथवा पर्यायी व्यवस्था की मांग की। रेलवे अधिकारियों ने स्थिति पर नजर रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखी।
रेलवे प्रशासन की ओर से इस अभियान के लिए श्री राजकिशोर, एसएसई (पी.वे.)/केपी (प्रभारी) को नोडल पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था,मेंटर जिनके समन्वय में पूरी प्रक्रिया पूरी की गई।
चुनावी माहौल में सक्रिय हुए स्थानीय नेता
आगामी नागपुर महानगरपालिका चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल भी देखने को मिली। कुछ स्थानीय नेताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित नागरिकों से मुलाकात की और उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। नेताओं ने रेलवे प्रशासन से संवाद कर रहवासियों के लिए पर्यायी व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
चुनावी वर्ष में यह मुद्दा स्थानीय राजनीति का केंद्र बनता नजर आ रहा है, जहां पुनर्वास और नागरिक सुविधाओं को लेकर आने वाले दिनों में सियासी गतिविधियां और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
- डॉ. प्रवीण डबली, वरिष्ठ पत्रकार
नागपुर, महाराष्ट्र

