पर्स मेकिंग की कार्यशाला का किया आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_591.html?m=0
नागपुर। उत्कर्ष बहुउद्देशी संस्था की अध्यक्षा डॉ कविता परिहार के सौजन्य से लक्ष्मी नगर नागपुर मे पर्स मेकिंग की कार्यशाला का आयोजन किया, इस अवसर पर उत्कर्ष बहुउद्देशीय संस्था की करीब 20-25 महिलाओं ने पर्स बनाना सीखा, सभी महिलाओं ने जो पर्स बनाए थे उन्हें उपहार स्वरूप भेंट किए गए, संस्था के सभी महिलाओं ने कचोरी, ढोकला, चटनी, वेफर्स, चाय काफी का लुफ्त उठाया।
महिलाओं को कुछ नई ज्वेलरी एवं सेविंग स्कीम के बारे में भी विस्तृत जानकारियां दी गई, अमेरिकन डायमंड की ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज की विशेष छूट दी गई, संस्था की ओर से डॉ संजीवनी चौधरी, विमल सोलंकी, मिंटू सरकार, रीता देशमुख, श्रीमती संध्या साहू, ललित साहू, आदि महिलाओं ने इस सुंदर उपक्रम की खुले दिल से सराहना की।

