कवि अनिल शेंडे का ‘सावरकर – दुष्प्रचार और उत्तर’ विषय पर प्रबोधनात्मक व्याख्यान
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_68.html
नागपुर। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3030 के अंतर्गत कार्यरत रोटरी क्लब ऑफ नागपुर होरायज़न (RCNH) की दिसंबर माह के प्रथम पखवाड़े की बैठक 10 दिसंबर 2025 को ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन, नागपुर के नवदृष्टि हॉल में उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
इस बैठक का मुख्य आकर्षण था — “सावरकर – दुष्प्रचार और उत्तर” विषय पर प्रतिष्ठित कवि श्री अनिल शेंडे द्वारा प्रस्तुत किया गया प्रेरणादायी एवं प्रबोधनात्मक व्याख्यान। सत्र की शुरुआत में उनका परिचय सम्मानपूर्वक कराया गया। B.Sc., M.A. (English Literature), B.M.C. (Journalism) तथा कोविद (हिंदी) जैसी मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले श्री शेंडे आधुनिक मराठी साहित्य जगत के उल्लेखनीय एवं बहुमुखी साहित्यकार हैं। भावगीत, व्यंग्य तथा सामाजिक लेखन के क्षेत्र में उनका योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
मुख्य व्याख्यान में उन्होंने सावरकर जी के बारे में समाज में फैले विभिन्न भ्रांतियों, दुष्प्रचारों तथा ऐतिहासिक संदर्भों का तथ्याधारित विश्लेषण किया। उन्होंने प्रमाणों, ग्रंथों के संदर्भों तथा तत्कालीन राजनीतिक पृष्ठभूमि के आधार पर विषय का संतुलित और तर्कसंगत स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया। उनके विचारों से श्रोताओं को इतिहास को वस्तुनिष्ठ दृष्टि से समझने की एक नई दिशा मिली।
श्री शेंडे का प्रस्तुतिकरण गंभीर होते हुए भी सरल, प्रभावी और रोचक था। बीच-बीच में उन्होंने दिए हुए संदर्भ, प्रसंग और व्यक्तिगत अनुभवों ने व्याख्यान को और भी विचारप्रवर्तक बना दिया। व्याख्यान का समापन उन्होंने अपनी स्वयं की रचना “सावरकर, तुम गलत थे” कविता के साथ किया।
सत्र को सदस्यों की ओर से उत्साहपूर्ण प्रतिसाद प्राप्त हुआ। वक्ता की स्पष्टता, अध्ययनशीलता और सावरकर जी पर फैलाए गए दुष्प्रचारों के प्रति उनके संतुलित दृष्टिकोण की सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। बैठक की अध्यक्षता डॉ. सुधीर मंगरूळकर, अध्यक्ष – रोटरी क्लब ऑफ नागपुर होरायज़न ने की, जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. मृणालिनी बल्लाळ, सचिव ने किया।
