बौद्धगया में डॉ. बालकृष्ण महाजन को 'सारस्वत कर्मयोगी सम्मान'
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_98.html?m=0
नागपुर। अंतरराष्ट्रीय आचार्य कुल सम्मेलन, बौद्ध गया के दौरान नागपुर के डा बालकृष्ण महाजन को 'रक्तदान एवं साहित्य' के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए 'सारस्वत कर्म योगी सम्मान 2025' से सम्मानित किया गया।
यह सम्मेलन संत विनोबा भावे द्वारा संस्थापित अराजनैतिक एवं असांप्रदायिक व्यासपीठ आचार्य कुल के तत्वावधान में प्रदान किया जाता है। इस कुल के पूर्व कुलपति डा धर्मेंद्र आचार्य कुल द्वारा यह सम्मान महात्मा गांधी, आचार्य विनोबा भावे एवं जयप्रकाश नारायण के विचारों से प्रेरित होकर साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, प्रत्यावर्तन, समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हेतु दिया जाता हैं।
यह सम्मान डा बालकृष्ण महाजन को आचार्य कुल के पूर्वकुलपति आचार्य धर्मेंद्र और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या श्रीमती ममता के करकमलों से शाल,श्रीफल, स्मृतीचिन्ह और प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में छह देशों के तथा बाइस प्रांतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।
