भारतीय विश्वविद्यालय महासंघ ने क्रीड़ा संचालक को सौपा निवेदन
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_2.html?m=0
नागपुर। भारतीय विश्वविद्यालय महासंघ द्वारा आधिकारिक रूप से अखिल भारतीय विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिताओ में वुशु, ग्रीको रोमन कुश्ती, आष्टे डू अखाड़ा, फ्लोरबॉल, क्वान की डो, स्केटिंग, जैसे खेलो को मान्यता दी गई है। इस पृष्ठभूमि में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिताओ के लिए इन सभी खेलो की टीमें राष्टसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा भेजी जाए, इस मांग के साथ विभिन्न क्रीड़ा संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय के क्रीड़ा संचालक डॉ. संभाजी भोंसले को निवेदन भी सौपा गया।
साथ ही मांग की गई की wushu, आष्टे डू अखाड़ा, ग्रीको रोमन कुश्ती, क्वान की डो , स्केटिंग फ्लोर बॉल, खेलो की अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिताएं भी विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित की जाए, इस दौरान प्राचार्य डॉ. विवेक अवसरे, डॉ पियूष अंबुलकर, सहायक प्राध्यापक डॉ, विवेक शाहू, किरण यादव, दीपक बिसेन, शेख जावेद, शुभांगी मेम, रायपुरकर, आदि उपस्थित रहे। चर्चा के बाद डॉ.भोसले ने उपरोक्त समेत विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताए शीघ्र ही आयोजित करने का आश्वासन दिया।

