Loading...

दिव्यानी शंभुवानी रचित ‘स्वच्छंद उड़ान’ का लोकार्पण संपन्न


नागपुर। नवदृष्टि सभागृह मुंडले स्कूल में दिव्यानी नरेश शंभुवानी रचित  काव्य संग्रह "स्वच्छंद उड़ान" का विमोचन सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ सागर खादीवाला के मुख्य आतिथ्य और नीरज बाखरू जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।विशेष अतिथियों के रूप में प्राचार्या लक्ष्मी मोझरकर और हिंदी अकादमी के पूर्व सदस्य अविनाश बागड़े उपस्थित थे।

पूर्वशा शंभुवानी द्वारा प्रारंभिक संचालन के बाद डॉ. सागर खादीवाला का नरेश शंभुवानी, अविनाश बागड़े का भारत शंभुवानी, अध्यक्ष नीरज बाखरू का परमानंद शंभुवानी और लक्ष्मी मोझरकर कासोनाली शंभुवानी के क्रमशः स्वागत के साथ ही प्रख्यात व्यंग्यकार अनिल मालोकर ने अतिथियों का परिचय दिया। लक्ष्मी मोझरकर ने लेखिका दिव्यानी शंभुवानी का विशेष परिचय देकर समां बांध दिया।

अपने उद्बोधन में दिव्यानी ने अविशा प्रकाशन का विशेष धन्यवाद देते हुए अपनी रचना प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। सिंधी हिंदी शाला व जूनियर कॉलेज समिति के जनरल सेक्रेटरी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में अपनी शाला के सभी गुरुजनों और शिक्षिकाओं के साहित्यिक रुझान को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि डॉ खादीवाला ने लेखिका को भविष्य में और अधिक दिव्यता के साथ सृजन की शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर प्रख्यात कवि प्रा मनीष बाजपेई के अलावा दिव्यानी जी की सहयोगी शिक्षिकाओं नायर तथा गुप्ता मैडम ने भी अपने मनोभाव व्यक्त किए।कार्यक्रम में साहित्यकारों रामकृष्ण सहस्त्रबुद्धे, नंदिता सोनी, पत्रकार मनीष सोनी, अलग एंगल चित्रकार मिली विकमशी के अलावा सिंधी समाज के गणमान्य लोगों से सभागृह खचाखच भरा हुआ था जो शंभुवानी परिवार की लोकप्रियता का परिचायक था। सभा का सुरुचिपूर्ण संचालन अविनाश बागड़े ने तथा आभार प्रदर्शन आयुष शंभुवानी ने किया।
समाचार 6954129982123775694
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list