अखिल भारतीय ब्राम्हण जाग्रति महिला मंच ने धूमधाम से मनाया हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_63.html
नागपुर। अखिल भारतीय ब्राम्हण जाग्रति महिला मंच की सभी बहनों ने आज गीता मंदिर में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन अनिता पुरोहित और अनिता तिवारी ने किया। बहनों को हल्दी कुमकुम के साथ गिफ्ट भी दिया गया। इसके साथ साथ स्वादिष्ट अल्पोहार का भी सभी ने लुप्त लिया।

