Loading...

अखिल भारतीय ब्राम्हण जाग्रति महिला मंच ने धूमधाम से मनाया हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम


नागपुर। अखिल भारतीय ब्राम्हण जाग्रति महिला मंच की सभी बहनों ने आज गीता मंदिर में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन अनिता पुरोहित और अनिता तिवारी ने किया। बहनों को हल्दी कुमकुम के साथ गिफ्ट भी दिया गया। इसके साथ साथ स्वादिष्ट अल्पोहार का भी सभी ने लुप्त लिया। 


इस कार्यक्रम में रेखा पाण्डेय, अनिता तिवारी, सुनीता शर्मा, सीता पांडेय, ज्योति द्विवेदी, रेखा तिवारी, रति चौबे, रेखा चतुर्वेदी, अनिता पुरोहित, माया तिवारी, राधा दुबे, निधी शर्मा, लवली, ज्योति अवस्थी, नीतू नायक, अंजु पांडेय, भारती त्रिवेदी आदि महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित थी।
समाचार 3325722526706870250
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list