संविधान चौक पर लहू सेना की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया
नागपुर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 2 जनवरी को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता महामनव डॉ. बाबासाहेब आबेडकर की तस्वीर को जलाए जाने की घटना पर पूरे देश में आक्रोश की लहर फैल गई है।
इस राष्ट्रविरोधी कृत्य के खिलाफ लहू सेना के प्रमुख संजय कठाळे के नेतृत्व में तीव्र विरोध प्रदर्शन किया गया। संगठन ने मांग की है कि संविधान और लोकतंत्र विरोधी इस षड्यंत्र के दोषियों पर तुरंत देशद्रोह और यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर उन्हें आजीवन कारावास या कठोरतम सजा दी जाए।
लहू सेना ने कहा कि यह घटना देश की एकता और अखंडता के लिए गंभीर खतरा है। संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाले आरोपी अनिल मिश्रा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान सर्वश्री मुन्ना तेलंगे, जितेंद्र डोगरे, दीपक पवार, प्रकाश ऊकूडे, खुशाल डोगरे, सुनील तेलंगे, मंगल वानखेडे, बापू वानखेडे, गोपाल गायकवाड़, कृणाल तेलंगे, खुशाल बालापुरे, राजेश खरे, किशोर तेलंगे, बालकृष्ण तेलंगे, होमेश्वर पेनदे, सुधीर, प्रनीत, अक्षय, गौरव आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।