प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शिवनारायण आचार्य द्वारा लिखित पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_86.html?m=0
नागपुर। किम्स- किंग्सवे हॉस्पिटल्स के परवाना भवन ऑडिटोरियम में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शिवनारायण जे. आचार्य द्वारा लिखित पुस्तक का भव्य विमोचन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात चिकित्सक डॉ. अशोक कृपलानी थे। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. प्रफुल्ल जे. मोक्कादम, डॉ. सागर खादीवाला एवं डॉ. तुषार गावड़ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों ने पुस्तक का औपचारिक विमोचन किया तथा लेखक डॉ. शिवनारायण जे. आचार्य के चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि यह पुस्तक चिकित्सा जगत के साथ-साथ आम पाठकों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में डॉ. निशांत देशपांडे (प्रेसिडेंट - सेंट्रल इंडिया किडनी फाउंडेशन) का विशेष रूप से सत्कार किया गया। साथ ही विशेष आमंत्रितों में सुश्री शिप्रा एवं श्री प्रशांत साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. (श्रीमती) अनुराधा रिधोरकर ने किया। पुस्तक विमोचन समारोह में बड़ी संख्या में चिकित्सक, गणमान्य अतिथि एवं आमंत्रित उपस्थित थे, जिससे कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय एवं सफल रहा।

