चुनाव लोक प्रशासन व्यवस्था में जनता की उदासीनत पर मिली जानकारी से ज्येष्ठ नागरिक हुए लाभान्वित
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_90.html
नागपुर। विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अभिनंदन मंच (ज्येष्ठ नागरिकों का सम्मान) के अंतर्गत कार्यक्रम में चुनाव लोक प्रशासन व्यवस्था में उदासीनता की जानकारी से ज्येष्ठ नागरिक हुए लाभान्वित। प्रमुख अतिथि श्री दहीकर, कर अधीक्षक सेवा निवृत्त महानगर पालिका, नागपुर उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथि का स्वागत राजेंद्र मिश्रा व डॉ कृष्ण कुमार द्विवेदी ने अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट देकर किया। तत्पश्चात् प्रमुख अतिथि का विधिवत परिचय विजय तिवारी ने दिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी मोर भवन रानी झांसी चौक में किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत में संजय दहीकर अपने उद्बोधन में लोकतंत्र जब तक मजबूत नहीं होगा।तब तक लोग मतदान के ऊपर उंगली उठाते रहेंगे। एवियम मशीन से मतदान हो जाने के बाद कई लोग के सामने से ले जाते है। जिन वोटर का नाम सूची में नहीं उन्होंने स्वयं फार्म भरकर देना चाहिए़। मतदान सूची में नाम न रहने के कारण लोग परेशान होने के कारण भी उदासीनता आती है।
यदि किसी व्यक्ति का काम नहीं हुआ तो वह भी नाराजगी के कारण अपना मत नहीं देता। महानगर पालिका नागपुर को आन लाइन पद्धति के लिए पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम हेमंत पांडेय ने कहा नगर सेवक का संपर्क जनता से रहना अति आवश्यक है। यथाशीघ्र जनता की शिकायत का निराकरण होना चाहिए़। धीरज दुबे ने कहा सभी लोगों ने अपने मत का प्रयोग करना चाहिए़। राजेंद्र मिश्रा ने कहा मतदान करने के समय मेरा स्वयं का नाम दूसरे केंद्र में रहने के कारण परेशान होना पड़ा। विजय तिवारी ने नेता के परिवार के सभी सदस्य मतदान करने नहीं आते। कृष्णा कपूर ने कहा बुजुर्ग लोगों को ले जाने के संसाधन की कमी के कारण बहुत से नागरिक मतदान से वंचित रह जाते है।
बच्चू पांडेय ने अपने वक्तव्य में चुनाव को उत्सव के रूप में नहीं देखना चाहिए। लोकसभा के चुनाव में जनता का मतदान के प्रति अधिक झुकाव रहता है। चुनाव के समय मतदाता देखता है चुनाव में खड़ा होने वाला नेता अपनी जाती का है इस पर महत्व देता है। नई पीढ़ी को मतदान देने के प्रति आकर्षण नहीं है।
अभिनंदन मँच कार्यक्रम के संयोजक व संचालन डॉ कृष्ण कुमार द्विवेदी ने किया। इस कार्यक्रम के सफलता के लिए विनोद बरसागड़े, राजेंद्र मिश्रा, प्रवीण तिवारी, संजय शर्मा, बालकृष्ण महाजन, जगत वाचपेई की उपस्थिति रही।