डॉ. के. जी. देशपांडे मेमोरियल नेत्र अस्पताल का नए परिसर में स्थानांतरण; अत्याधुनिक समर्पित नेत्र संस्थान की स्थापना
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_91.html
नागपुर। मध्य भारत में उन्नत नेत्र चिकित्सा का अग्रणी केंद्र डॉ. के. जी. देशपांडे मेमोरियल नेत्र अस्पताल एवं रेटिना एंड विट्रियस सर्जरी सेंटर ने अपने अस्पताल को 95, रामनगर, जनार्दन स्वामी मार्ग, सी.के.पी. सभागृह के सामने, नागपुर स्थित नए एवं विस्तृत परिसर में स्थानांतरित करने की घोषणा की है। यह परिवर्तन संस्थान की 42 वर्षों की सेवा, समर्पण और चिकित्सा उत्कृष्टता की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
वर्ष 1984 में स्थापित यह अस्पताल मध्य भारत का रेटिना एवं विट्रियस रोगों के विशेष उपचार हेतु स्थापित पहला केंद्र रहा है। यहां डायबिटिक रेटिनोपैथी, उच्च रक्तचाप से होने वाले रेटिनल विकार, ईल्स रोग सहित अन्य जटिल रेटिनल रोगों का उपचार किया जाता है। साथ ही, मध्य भारत की पहली रेटिनल लेज़र सुविधा भी इसी अस्पताल में प्रारंभ की गई थी, जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्कालीन सरसंघचालक माननीय बालासाहेब देवरस द्वारा किया गया था।
पिछले चार दशकों से अधिक समय में अस्पताल ने निरंतर अपनी आधारभूत संरचना एवं तकनीक को उन्नत किया है तथा अत्याधुनिक निदान एवं शल्य चिकित्सा उपकरणों को अपनाया है। अस्पताल को NABH मान्यता प्राप्त है और यह नैतिकता, गुणवत्ता एवं रोगी-केंद्रित सेवाओं के मूल्यों पर दृढ़तापूर्वक कार्य कर रहा है।
सेवाभाव अस्पताल के कार्यों का एक सशक्त स्तंभ रहा है। चार दशकों से अधिक समय से ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र जांच शिविरों का आयोजन तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए रियायती एवं कई मामलों में निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
नवीन परिसर को एक समग्र, समर्पित एवं आधुनिक नेत्र संस्थान के रूप में विकसित किया गया है, जहां नेत्र चिकित्सा की सभी उप-विशेषताएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। यहां विशाल रोगी-सेवा क्षेत्र, अनेक परामर्श कक्ष, उन्नत जांच एवं उपचार हेतु विशेष विभाग तथा पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध है।
संस्थान में शिक्षण एवं शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष बल दिया गया है। इसके अंतर्गत आधुनिक कॉन्फ्रेंस कक्ष, ऑपरेशन थिएटर परिसर से सहज जुड़ाव तथा प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना विकसित की गई है, जिससे भविष्य के नेत्र विशेषज्ञों को तैयार करने में सहायता मिलेगी।
अनुभव और आधुनिक विशेषज्ञता के समन्वय से युक्त चिकित्सा दल संस्थान का नेतृत्व कर रहा है:
• डॉ. सुलभा देशपांडे – वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ; रेटिना, विट्रियस एवं स्क्विंट शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ
• डॉ. नेहा स्वप्नील देशपांडे – फेकोरिफ्रैक्टिव, ग्लॉकोमा, यूविया, न्यूरो-ऑप्थैल्मोलॉजी एवं मेडिकल रेटिना विशेषज्ञ
• डॉ. ऋचा धरप वाघ – ऑक्युलोप्लास्टी, ऑक्युलर एस्थेटिक्स एवं ऑक्युलर ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ
• डॉ. आरती जैन – सर्जिकल रेटिना एवं यूविया विशेषज्ञ
इस विस्तार के साथ डॉ. के. जी. देशपांडे मेमोरियल नेत्र अस्पताल विश्व-स्तरीय, नैतिक और सभी के लिए सुलभ नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करता है तथा अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आधुनिक नेत्र चिकित्सा के भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहा है।
इस। प्रसंग पर उपस्थित लोगों में चीफ गेस्ट
माननीय संजयजी भेंडे
चेयरमैन, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, नागपुर;
गेस्ट ऑफ ऑनर - डॉ. अनिल कुलकर्णी, डायरेक्टर अनिल कुलकर्णी आई हॉस्पिटल, मिरज तथा महाराष्ट्र संत साहित्य,
अभ्यासक पुणे श्रीमती आशा किर्तने मौजूद थी। हितैषी, रुग्ण, आप्त परिवार तथा व्यावसायिक चिकित्सक, आदि ने उद्घाटन समारोह की गरिमा बढ़ाते हुए शुभेच्छा और अभिनंदन की बौछार पेश की।
