13 दिसंबर से 9 वीं से 12 वीं तक की शालाएं
https://www.zeromilepress.com/2020/11/13-9-12.html
नागपुर। जिले की शालाएं 26 नवंबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया था. कोविड को देखते हुए जिला परिषद के शिक्षण सभापति ने भी 26 नवंबर से स्कूल शुरू नहीं करने का निवेदन जिला प्रशासन से किया था. इसके अनुसार जिले की शालाएं 13 दिसंबर से शुरू करने का निर्णय लिये जाने की जानकारी जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने दी.
शाला शुरू करने के लिए पालकों की सहमति आवश्यक है. साथ ही उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के संदर्भ में सहमति पत्र भरकर देना आवश्यक है. परंतु जिले के पालकों की ओर से आवश्यक प्रतिसाद नहीं मिलने के कारण बहुत से लोगों ने कोविड - 19 को देखते हुए तत्काल शालाएं शुरू नहीं करने लिए प्रशासन से निवेदन किया है.
इसके चलते जिले के स्कूल शुरू करने के संदर्भ में सभी संबंधितों की बैठक लेकर ही स्कूल शुरू करने निर्णय लिये जाने का स्पष्ट जिलाधिकारी ने किया है. सरकार ने कोरोना को लेकर बनाये गये सभी निर्देशों का पालन कर 9 वीं से 12 वीं तक की शालाएं शुरू करने का आदेश दिया है.
जिले के स्कूलों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है. इस संदर्भ में प्रत्येक स्कूलों की रिपोर्ट मंगाई जा रही है. स्कूल 13 दिसंबर से शुरू हो रही हैं. इसके लिए सरकार ने सभी स्कूलों में नियमानुसार शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य की है.