सांसद सुप्रिया सुले के हाथों शैलेंद्र तिवारी सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_487.html
गृहमंत्री अनिल देशमुख का भी माना आभार
नागपुर। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी द्वारा मुंबई में राज्य के चयनित युवकों के लिए २ दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसका समापन सांसद सुप्रिया सुले की अध्यक्षता में हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य के युवक ईकाई के चयनित पदाधिकारियों ने सहभाग लिया था। इस शिबिर में नागपुर से युवक इकाई के जिलाध्यक्ष युवा नेता शैलेन्द्र तिवारी ने नागपुर व विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हुए ‘उत्तम सहभागी' का सम्मान प्राप्त किया।
यह सम्मान स्वयं सांसद सुप्रिया सुले ने अपने हस्ते शैलेन्द्र तिवारी को मेडल पहना कर किया और भावी कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।