15 को राम मंदिर में अन्नकूट प्रसाद
https://www.zeromilepress.com/2020/11/15.html
15 को राम मंदिर में अन्नकूट प्रसाद
नागपुर। सेंट्रल एवेन्यू स्थित राम मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अन्नकूट प्रसाद का कार्यक्रम 15 नवंबर को होगा. प्रबंधक ट्रस्टी रामकृष्ण पोद्दार ने सभी भक्तजनों से निवेदन किया है कि 12 नवंबर तक सुबह 9 से 11.30 बजे तक एवं संध्या में 4 से 7.30 तक मंदिर के कार्यालय में रसीद एवं टोकन प्राप्त करें. 12 नवंबर तक प्राप्त टोकन्स के अनुसार ही प्रसाद की पैकिंग की जाएगी.