ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ समापन
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_29.html
ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ समापन
आगरा। विवि के जुबली हॉल में चल रहे ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मुख्य अतिथि सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रतिभा जिंदल, डॉ. आलोक मित्तल, अमित तिवारी, राजीव उपाध्याय, सोमा सिंह, भावना वरदान शर्मा सहित अन्य की उपस्थित में रंगारंग समापन हुआ।
इस दौरान 'द शॉकिंग मैरिज' को बेस्ट फिल्म ऑफ ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - से नवाजा गया। नेहा बंसल की फिल्म रेस्पेक्ट हर ने भी पुरस्कार जीता। लुकिंग फॉररर ट्रथ के लिए एड्रिनो देवी को बेस्ट निर्देशक, एमरांडे के लिए जार्ज रिचलिन को बेस्ट स्टोरी और शरद सिंह ठाकुर की फिल्म ग्रीन सिग्नल को बेस्ट स्टोरी का पुरस्कार मिला।
बेस्ट आइडिया राइटर फॉर ग्रीन सिग्नल के लिए कविता रायजादा, फीचर फिल्म में हरिओम शर्मा को चैंपियन गर्ल के लिए बेस्ट स्टोरी, बेस्ट डॉयरेक्टर मंजूर अली को म्यारो राम रहीम, डॉम के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार अनीता नायक को मिला।
श्याम अग्रवाल को चमत्कार के लिए बेस्ट स्टोरी, गुल्लक के लिए बेस्ट इंस्पायरिंग स्टोरी के लिए शिवेंद्र मल्होत्रा व अनिल जैन, और कली खिल गई के लिए श्रीधर कांबले को बेस्ट सोशल अवेयरनेस, ए न्यू हार्ट को विपिन गौजे को बेस्ट सोशल मेसेज फिल्म, बन्नी शुभम को मासूम की हत्या के लिए बेस्ट डिबेट डॉयरेक्टर का पुरस्कार मिला।
अमित गोस्वामी की लास्ट ट्राइव को बेस्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म, झेलम को होली राइट्स के लिए बेस्ट स्टोरी, आज मेरे पिया मेरे घर आंगन के लिए सुजाता शर्मा को बेस्ट प्ले बैक सिंगर और नेहा गोस्वामी को बेस्ट एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियो फॉर आ भी जाओ ना के लिए पुरस्कार मिला।
फिल्म फॉर शेल्टर के लिए बेस्ट एनीमेशन से स्मिता मारिक, फॉर पुर्नोदय के लिए श्रीमान दास को बेस्ट सोशल अवेयरनेस और सरस्वती बाई दादा साहब फाल्के सम्मान से स्नेहिल पांचाल को सम्मानित किया गया।
फेस्टिवल में अभिनय, फोटोग्राफी, सिनेमोटॉग्राफी की कार्यशालाएं आयोजित की गई। एनएसडी आशीष शुक्ला ने अभिनय से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति के अंदर कला मौजूद है। बस उसे निखारने की जरूरत है। मुंबई से आए विपिन गौजे ने फोटोग्राफी, सिनेमेटॉग्राफी के विषय में तकनीकी बारीकियों के साथ फोटोग्राफी की तरीके बताए।
कार्यशालाओं का मॉडल सारा मून, डॉ. महेश धाकड़, उमा शंकर मिश्र, सत्यव्रत मुद्गल ने संयोजन किया। इटली की द शॉकिंग मैरिज और म्यूजिक वीडियो आ भी जा पर जमकर तालियां बजीं। एंटी कोरोना वायरस, मुंबई की रेस्पेक्ट हर, पुर्तगाल की अन्नापागता, अमेरिका की कैथरीन किंडर गार्डन, ईरान की द रुटेशन, इटली की लुकिंग फॉर द टूथ, जापान की कम अगेन, कोलकाता की एक मुलाकात फिल्म ने भी फेस्टिवल में धूम मचाई।
ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आगरा के निर्देशकों ने अलग छाप छोड़ी। फिल्म के निर्देशक शिवेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि गुल्लक में पैसे जमा कर हम निर्धन लोगों की किस तरह सहायता कर सकते हैं, दिखाया गया है। नेहा बंसल की शॉर्ट फिल्म रेस्पेक्ट हर ने सिनेमा के शौकीनों को भावुक कर दिया। इस फिल्म में महिलाओं के सम्मान की बात कही गई।
बेस्ट स्टोरी का पुरस्कार आगरा में बनाई गई ग्रीन सिग्नल को दिया गया है। निदेशक सूरज तिवारी और संरक्षक रंजीत सामा ने विधायक योगेंद्र उपाध्याय, मंगल सिंह धाकड़, मुकेश नेचुरल, अखिलेश चौधरी, भगत सिंह बघेल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
समापन सत्र में देवेंद्र शर्मा ने फॉक डांस की धमाकेदार प्रस्तुति दी। कोरोना काल में काफी समय के बाद इस प्रकार के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोगों ने खूब एंजाए किया साथ ही कार्यक्रम को सराहा। मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार चाहर ने संस्था के संरक्षक और डायरेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहतर प्रयास है।
संरक्षक रंजीत सामा और फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान हरिद्वार दुबे, रुबी सहगल, पूरन डाबर, नितिका शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।