Loading...

तेली समाज का 284 वां युवक युवती परिचय सम्मेलन



नागपुर। तेली समाज की सभी उप शाखाओं के तथा सभी शिक्षा स्तर के युवक युवती की सुयोग्य शादी जमाने हेतु 284 वां विदर्भव्यापी तेली समाज विवाह योग्य युवक - युवती परिचय सम्मेलन एवं बुक प्रकाशन समारोह रविवार 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे स्व. राजे तेजसिंगराव भोसले सभागृह, सी.पी. एंड बेरार कॉलेज के सामने, महाल, नागपुर  में संयोजक राजेश पिसे ने कर्मयोगी समाजरत्न स्व. श्री पांडुरंगजी पिसे के स्मृति में आयोजित किया है। 

विवाह योग्य युवक - युवती के साथ उपस्थित रहकर सम्मेलन का लाभ लेने की अपील की गई है। सम्मेलन में शामिल होने हेतु 11 नवंबर तक स्नेही पुकार कार्यालय, रेशिमबाग लोकांची शाला चौक, ग्रेट नागरोड, नागपुर  मो. 9763081485 पर संपर्क किया जा सकता है।

सामाजिक 7815205224452466650
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list