गृहमंत्री को पुलिस बॉईज असोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
पुलिस को हर वर्ष दिए जाने वाला दिवाली एडवांस हमेशा के लिये माफ कर बोनस देने की मांग
नागपुर। पुलिस बॉईज असोसिएशन के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष अमित दुबे व शिष्टमंडल ने महाराष्ट्र राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के नाम पुलिस कर्मचारियों की हक की मांगों के लिए रविभवन शिविर कार्यालय कॉटेज 11 नागपुर यहाँ ज्ञापन सौपा।
शहर अध्यक्ष अमित दुबे ने बताया की महाराष्ट्र पुलिस के जवान 24 घंटे जनता की सेवा में रहते हुए 'सदरशनाय खलनिग्रहणाय' इस प्रचार का संपूर्ण पालन करते है उनकी ड्यूटी का कोई निश्चित समय तय ना होने से उन्हें पाइल्स, बीपी, शुगर इत्यादि गंभीर बीमारीया हो जाती है।
कार्यभार ज्यादा होने से मानसिक तकलीफ भी होती है। जिससे तंग आकर कई पुलिस कर्मियों ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम तक उठा लिया था। पिछले मार्च 2020 से लेकर आज तक कोरोना वायरस महामारी के चलते अनेक जनता व पुलिस अधिकारी, कर्मचारी जनता की सेवा में खुद का बलिदान दे चुके हैं।
पुलिस को हर वर्ष दिवाली एडवांस के रुप मे ₹12500 दिए जाते हैं जिसमें 1250 हर माह उनके वेतन से काट लिए जाते हैं जो कि पुलिस के साथ सरासर अन्याय करने जैसा है उनकी कठिन ड्यूटी व आम जनता के प्रति जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए उन्हें दिवाली एडवांस यह दिवाली बोनस के रूप में दिया जाए व वेतन से उसकी कटनी ना कि जाए, जिससे दिवाली त्योहार में पुलिस को खुशी के साथ बोनस मिलने का समाधान भी होगा।
इसलिये पुलिस बॉइज असोसिएशन व सभी पुलिस परिवार की ओर से आपसे नम्र विनंती है कि उपरोक्त समस्या का समाधान आप पुलिस के हित में करेंगे। जिस तरह केंद्र शासन ने रेलवे कर्मचारी को दिवाली बोनस देने का तय किया है उसी प्रकार महाराष्ट्र पुलिस के जवान भी हर पल अपनी जान की बाजी लगाते हुवे जनता की सेवा मे अपना श्रमदान देते है।
इसलिए उन्हे हर साल दिवाली मे दिये जाने वाला एडवांस आप माफ कर उन्हें बोनस देने की मेहरबानी करे इत्यादि पुलिस कर्मचारियो की समस्याओ को लेकर गृहमंत्री इन्हे अवगत कराया गया। इस अवसर पर विजय विश्वकर्मा, सुनीता खत्री, हनी खेत्रपाल, सुनील लवहात्रे, मनोज पौनिकर उपस्थित थे।