अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही रोकी जाये : श्रीकांत ढोलके
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_19.html
अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही रोकी जाये : श्रीकांत ढोलके
नागपुर। कोरोना काल के दौरान व्यापारी, फेरिवाले, को काफी आर्थिक संकट एवं बेरोजगारी का सामना करना पड़ा लॉकडाउन के कारण सभी दुकान एव व्यवसाय 4 महीने बंद पड़े थे जिसे गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, ईद, आदि त्यौहार में भी कुछ हासिल नही हुवा उनसभी व्यवसायी यो को दीवाली से काफी उम्मीदें है लेकिन NMC ओर पोलिस प्रशासन की कार्यवाही के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जैसे दीपावली में उपयोग में आने वाली कपड़ा, व्यवसाय, अनाज व्यवसाय, लाइटिंग व्यवसाय, दिया व्यवसाय, फूल व्यवसाय, फटाका आदिदीपावली से संबंधित व्यवसाय में लोग लाखो करोड़ो का इन्वेस्टमेंट करते है और इस तरिके की कार्यवाही से व्यवसायी पर फिर से आर्थिक संकट से गुजरना पड़ सकता है।
प्रशासन ने लोगो की जरुरत ओर व्यापारी का व्यवसाय ध्यान मे रख कर इस प्रकार की कार्यवाही तुरंत रोकने की मांग कांग्रेस व्यापारी सेल के अध्यक्ष श्रीकांत ढोलके द्वारा की गई है और इस आशय का पत्र ट्रॉफिक विभाग और महानगर पालिका को दिया जाएगा आने वाले 14 तारिख तक कार्यवाही न करने की विनती की जा रही है और व्यापारियों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण से की आमजन को परेशानी न हो इसकाध्यान रखने की गुजारिश इस प्रेस नोट के द्वारा की गई है