Loading...

बाबा श्याम का जन्मदिन भारी उत्साह से मनाया




नागपुर। देवउठनी एकादशी पर नंदनवन स्थित श्याम धाम में बाबा श्याम का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर सुबह 7 बजे कोरोना नियमों का पालन करते हुए श्याम निशान यात्रा थाड़ेश्वरी राम मंदिर, तिलक पुतला महल से निकलकर मॉडल मिल चौक, अशोक चौक, रेशमबाग चौक, जगनाड़े चौक होते हुये श्याम धाम पहुंची. 


बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने निशान यात्रा में भजनों के साथ नाचते - गाते हुए हिस्सा लिया. श्याम धाम को सजाने के साथ ही आकर्षक फूलों से बाबा श्याम का शृंगार किया गया. बाबा की अलौकिक छवि दर्शन का लाभ श्याम प्रेमियों ने उठाया. भक्तों ने बाबा श्याम का जन्मदिन भारी उत्साह के साथ मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी.
धार्मिक 2798474564527326818
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list