Loading...

अध्यापकों को अध्यापक सम्मान से किया सम्मानित




नागपुर। भारतीय वैद्यक समन्वय समिति द्वारा संचालित श्री आयुर्वेद महाविद्यालय व पक्वासा समन्वय रुग्णालय के तत्वावधान में धन्वन्तरि जयंती व राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के कोरोना रोगियों की सेवा करनेवाले अध्यापकों का सत्कार किया गया. 21 अध्यापकों को 'कोरोना योद्धा आयुर्वेद अध्यापक सम्मान' से सम्मानित किया गया. 

इन सेवाभावी आयुर्वेद अध्यापकों में से कई कोरोना से पीड़ित भी हो गये परंतु स्वास्थ्य लाभ करके वे पुनः कोरोना रुग्णों की सेवा में जुट गए. अध्यक्षता भारतीय वैद्यक समन्वय समिति के उपाध्यक्ष वैद्य वेदप्रकाश शर्मा ने की. 

समारोह में बृजेश मिश्रा, देवयानी ठोकल, रमण बेलगे, प्रमोद गर्जे, विनोद चौधरी, सचिन चंडालिया, अश्विन निकम, योगेश बड़वे, विनोद रामटेके, गोविंद तुंडलवार, उदय पावड़े, हरीश पुरोहित, जयकृष्ण छांगानी, शिल्पा वराडे, सुरेख लांडगे, गायत्री व्यास, किरण टवलारे, आशीष गोतमारे, मेघश्याम अंजनकर, सपना उके, योगेश कुमरे का सत्कार किया गया. सत्कार संस्था सचिव वैद्य गोविंदप्रसाद उपाध्याय, सहसचिव वैद्य रामकृष्ण छांगाणी, पुखराज बंग, वैद्य रामेश्वर पांडेय, वैद्य संतोष शर्मा व आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य वैद्य मोहन येवले ने किया. 

संचालन उपप्राचार्य वैद्य मृत्युंजय शर्मा व आभार प्रदर्शन निवासी वैद्यकीय अधिकारी वैद्य समीर गिरडे ने किया. वैद्या अर्चना दाचेवार, रचना रामटेके, ज्योति दलाल, अर्चना बेलगे व शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
सम्मान 8631427806561552384
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list