Loading...

गाता रहे मेरा दिल...



शिव इव्‍हेंट्स के कार्यक्रम ने दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

नागपुर। शिव इवेंट्स के निदेशक शिव राज ने तुम साथ हो जब अपने इस गीत के साथ सभी गायकों और श्रोताओं को अपने अपने साथ एक सुरीला शाम की सफर करवाई। इस आयोजन से श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये। शिव इवेंट्स की ओर से, गाता रहे मेरा दिल यह  मधुर गीतों का एक कार्यक्रम, गुरुवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित किया गया था। इस आयोजन की परिकल्पना शिव इवेंट्स के निदेशक शिव राज और राजू चोपड़े ने की थी।

अतिथि गायक हरीश कश्यप, एम. व्‍ही. पारधे, भाग्याश्री कुलकर्णी, मनीषा चन्‍ने, अविनाश चन्‍ने, अश्विन भोकरे, वनिता ढेंगे और रूपाली रॉय उपस्थित थे। देखते तुझे मेरा दिल इस गीत के साथ पारधे ने कार्यक्रम की शानदार शुरुआत की। शिवराज ने वनिता के साथ देखो मैने देखा है एक सपना, गाता रहे मेरा दिल, जय जय शिवशंकर  जैसे हिट गाने गाये। दर्शकों ने उनकी सराहना की। 

हरीश कश्यप ने रूपाली और भाग्यश्री के साथ कुछ युगल गीतों का प्रदर्शन किया, जिसमें तुम आये तो हवा में, तुझे देखा तो ये जाना  गीत शामील थे। उसके बाद उन्‍होने एकल गीतों मै कोई ऐसा गीत गाऊ, हर घडी बदल रही है का भी प्रदर्शन किया। राजू चोपड़े ने भाग्‍यश्री के साथ तु इस तरहा से जिंदगी इस गीत का प्रदर्शन किया। देख एक ख्‍वाब, दिल के तुकडे, दिवाना मै चला, ऐ दिल  जैसे एकसे बढकर एक शानदार गाने गायकों द्वारा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन रूपाली रॉय ने किया।

कला 4398431734275511183
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list