डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक विकास केन्द्र ने मनाया सविंधान दिवस
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_813.html
नागपुर। डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक विकास केन्द्र नागपुर के संयोजकों ने 26 नोव्हे सविंधान दिवस के अवसर पर सविंधान चोंक नागपुर में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम मे वरिष्ठ सयोजक हरिष जानोरकर, एवं सुनील तुरकेल, महेन्द्र मनपिया, राजकुमार खरे, प्रा किशोर बिरला, गोविंददास खरे, राजेश हाथीबेड, राजू चोव्हान, अरूण तुरकेल, सतीश डागोर, मनोज मलिक आदि ने पुष्पमाला अर्पित किया। तथा समाज के सभी शुभचिंतकों को सविंधान दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी।