राकांपा मीडिया सेल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_788.html
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मीडिया सेल जिलाध्यक्ष नागपुर शहर अमित दुबे के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति में 26/ 11 मुंबई आतंकी हमले में प्राणों की आहुति देने वाले जांबाज शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखो से अभिवादन किया। 'जब तक सूरज चांद रहेगा शहीदो तुम्हारा नाम रहेगा, शहीदों के सम्मान में राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल मैदान में' ऐसा उनकी याद में नारेबाजी करते हुए पुलिस शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने बताया कि 26/11/ 2008 पूरे देश को हिला कर रख देने वाले इस हमले मे आतंकी संगठन लश्कर - ए - तैयबा के 10 आतंकियों ने अंजाम दिया था, जिस में शहीद हुए 11 जवान मुंबई के आतंकी हमले को नाकाम करने के अभियान में पुलिस एटीएस और एनएसजी के 11 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इसमें एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे, एसीपी अशोक कामटे, एसीपी सदानंद दाते, एनएसजी के कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एएसआई विजय सालसकर, इंस्पेक्टर सुशांत शिंदे, एसआई प्रकाश मोरे, एसआई दुरगुडे, एसआई नाना साहेब भोसले, तुकाराम ओंबले, सिपाही विजय खांडेकर, जयंवत पाटिल, योगेश पाटिल, अंबादास पवार और एमसी चौधरी शामिल थे।
इसके अलावा इस हमले में 137 लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 300 लोग घायल हो गए थे। इस दर्दनाक हादसे को आज पूरे 12 साल हो गए हैं लेकिन देश का हर इंसान कभी इस मनहूस दिन को नहीं भूलेगा। क्योंकि आज ही के दिन हमने अपने जांबाज सिपाहियों को देश की रक्षा करते हुए हमेशा के लिए खो दिया था, जिन्हे हम कभी भूल नहीं सकते। हमारे वीर शहीद जो कभी मर नहीं सकते, हमारे दिलों में हमेशा जिंदा है और सदैव रहेंगे। ऐसा राष्ट्रवादी कांग्रेस मिडिया सेल नागपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित दुबे ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, इत्यादि महत्वपूर्ण विषयो को लेकर शहीदों की बातो को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पे चरणजीत सिंग बिजी, विजय विश्वकर्मा, सुनीता खत्री, हनी खेत्रपाल, रामदास वानी, राजकुमार पांडे, सुनील लव्हात्रे, मनोज पौनिकर, प्रकाश पसेरकर, मधुर सावरकर, अमर कोचे इत्यादि भारी संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस मीडिया सेल नागपुर के पदाधिकारी उपस्थित थे।