पोस्टल मतदान का दूर करें भ्रम : विधायक दटके
https://www.zeromilepress.com/2020/11/blog-post_294.html
नागपुर। भाजपा के शहर अध्यक्ष विधायक प्रवीण दटके ने कहा कि 1 दिसम्बर को होने वाले नागपुर स्नातक चुनाव में 80 वर्ष से अधिक आयु के तथा दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल मतदान की अनुमति दी गई है और कई मतदाताओं को पोस्टल मतपत्र वितरित किये गये हैं। उन्हें मतदान करने की दृष्टि से अधिकृत अधिकारियों द्वारा शपथपत्र अटेस्टेड करते डाक द्वारा मतपत्र भेजने को कहा गया है।
अनेक वरिष्ठ दिव्यांग मतदाताओं के मन में संभ्रम निर्माण होना परिलक्षित हुआ है। इस संबंध में अनेक वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं से कई दिनों से जानकारी ली जा रही है। उनकी परेशानी के संबंध में चुनाव कार्यालय के संबंधित अधिकारियों से पूछताछ किए जाने के बाद संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इस कारण निर्वाचन कार्यालय मतदाताओं के मन में व्याप्त भ्रम दूर करें। इस संबंध में विभागीय आयुक्त को निवेदन भी दिया गया है किंतु क्या कार्रवाई हुई है यह जानना जरूरी है।