संविधान में बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए : सागर डबरासे
रिपब्लिकन सेना ने संविधान प्रतियां की वितरित
नागपुर। दक्षिण - पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत रामेश्वरी चौक में रिपब्लिकन सेना की कि ओर से संविधान दिन के उपलक्ष में संविधान प्रस्ताविका का पठन करके 5 सौ प्रतियां वितरित की गई. कार्यक्रम में प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में रिपब्लिकन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सागर डबरासे मौजूद थे।
इस अवसर पर सागर डबरासे ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि की भारत देश में कई जातीया, धर्म,राज्य,भाषाये रहते हए देश के नागरिक एक जगह रहकर एक दूसरे के कार्यक्रमो तथा किसी भी समय सुख और सकून से रहते है.
बाबासाहेब आंबेडकर जी ने बहोत ही कठिन परिस्थिती में बीमार रहते हुए अट्ठारह अट्ठारह घंटे पढ़ाई करकर 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन में भारत देश का संविधान लिखकर संविधान के माध्यम से देश के किसान, महिलाएं और गरीब शोषित मजलूम लोगों को न्याय देकर स्वमर्जि से जीवन जीवन जीने का अधिकार दिया है.
इसलिये सभी भारतवासियों ने अपने अपने घर में भारतीय संविधान रखकर पढ़ना चाहिये और संविधान में बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विदर्भ संगठक कवि भूषण भस्मे, जिल्हाध्यक्ष धर्मपाल वंजारी, महासचिव मनीष रंगारी, विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र मस्के, राजकुमार तांडेकर, नरेंद्र तिरपुडे, सुरेश मानवटकर, समीक्षा मस्के, सुनंदा हरले, राजू मेश्राम, योगिता मस्के, किरण धार्मिक, पौर्णिमा मस्के, राजू मेश्राम, मयूरी सातपुते, सरिता रामटेके, संजय नगरारे, रजनी पाटिल, माला मस्के के साथ साथ हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.