Loading...

गोवारी उड्डाणपुल पर भारी वाहनों पर लगे रोक : वीटीए



नागपुर। विदर्भ टैक्सपेयर्स एसोसिएशन (वीटीए) के प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष हेमंत त्रिवेदी के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गोवारी उड्डाणपुल पर भारी ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की। 

वीटीए ने साथ ही इस विषय में मुख्य अभियंता, सार्वजनिक बांधकाम विभाग को भी पत्र प्रेषित किया।  उपाध्यक्ष हेमंत त्रिवेदी ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवारी उड्डाणपुल का स्ट्रक्चर भारी वाहनों के अनुरुप नहीं है, इसलिए शुरू में पुल  के दोनों ओर ऊंचाई प्रतिबंध के बैरियर्स लगाए गए थे, जो समय के साथ क्षतिग्रस्त हो गए तथा अब कोई बैरियर नहीं होने से रात के समय बेरोकटोक ट्रकों का आना जाना हो रहा है, जिस पर अंकुश लगाना आवश्यक हैं, 

अन्यथा यह तेज रफ्तार जानलेवा हादसों का कारण भी बन सकती सचिव तेजिंदर सिंग रेणु ने कहा कि इन भारी ट्रकों से धीरे - धीरे पुल के आरसीसी स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंच रहा हैं, जो इस तरह के भारी यातायात व वजन को संभालने के लिए नहीं बना यदि बाद में इसके स्ट्रक्चर को कोई नुकसान होता हैं, तो जीवन सुरक्षा सहित इसका भार भी टैक्सपेयर्स पर ही पड़ेगा। 

अतः प्राधिकरण से अनुरोध है बैरियर्स लगाने के निर्देश दें तथा उसके पश्चात गोवारी उड्डाणपुल स्ट्रक्चर की सुरक्षा के लिए यातायात को विनियमित करें तथा जानलेवा हादसों को टालें। 

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने विटीए की जागरुकता व सुझाव की प्रशंसा की तथा शिघ्र ही इस पर उचित कार्यवाही के निर्देश देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में विटीए के सहसचिव अमरजीत सिंग चावला भी उपस्थित थे।

समाचार 4245862491395195593
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list