राज्य ऊर्जा संवर्धन और ऊर्जा पुरस्कार योजना
नागपुर। महाराष्ट्र ऊर्जा विकास अभिकरण (महाऊर्जा) राज्य में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम - 2001 के सफल कार्यान्वयन के लिए सरकार की पदनिर्देशित संस्था के रूप में कार्य कर रही है.
महाऊर्जा के जरिए राज्य में ऊर्जा कार्य क्षमता व व्यवस्थापन और ऊर्जा संरक्षण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले घटकों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य स्तरीय ऊर्जा संवर्धन और ऊर्जा पुरस्कार योजना' चलाई जा रही है.
वर्ष 2019 - 20 में ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र में अच्छा काम करने वाली विविध 17 घटकों (निजी उद्योग घटक, सहकारी संस्था/कम्पनी, वाणिज्यिक इमारत, शैक्षणिक संस्था, सरकारी इमारत, अस्पताल इमारत, रहवासी इमारत, महानगरपालिका और अ वर्ग नगरपालिका, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, एस्को, स्वयंसेवी संस्था, ऊर्जा लेखा परीक्षक, ऊर्जा सलाहकार, वास्तुविशारद और बांधकाम व्यवसायी, वैयक्तिक व्यक्तिगत, सूक्षम, लघु व मध्यम उद्योग घटक, संस्था, महावितरण कपनी के क्षेत्रीय कार्यालय, होटल, जिला परिषद, ग्राम पंचायत) की ओर से आवेदन मंगाये जा रहे हैं.
इस योजना में हिस्सा लेने के लिए आवश्यक प्रश्नावली महाऊर्जा की वेबसाइट www.mahaurja.com पर उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए ईमेल eee@mahaurja. com पर 10 नवंबर के पूर्व संपर्क करें.