4 जनवरी से नागपुर शहर के होंगे स्कूल शुरू !
https://www.zeromilepress.com/2020/12/4.html
मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने दिए आदेश
नागपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लंबे समय से स्कूलों पर ताला पड़ा हुआ है। जिससे छात्रों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा था। हालांकि शहर में ऑनलाईन शिक्षा जारी थी, किंतु सभी छात्रों के लिए यह शिक्षा हासिल करना संभव नहीं था।
नागपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल खोले जाने के बाद अब मनपा क्षेत्र में भी स्कूल शुरू होने के आदेश जारी होने का इंतजार था। जिलाधिकारी के आदेश पर नागपुर ग्रामीण क्षेत्र में हाईस्कूल शुरू किए जाने के बाद अब मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने 4 जनवरी से मनपा क्षेत्र के स्कूल शुरू करने के शनिवार को आदेश जारी किए है।
अंततः मनपा आयुक्त के आदेश जारी होने के बाद यह प्रतीक्षा समाप्त हो गई है। मनपा आयुक्त के यह आदेश महानगर पालिका क्षेत्र के सभी स्कूल प्रशासन को भेजे गए है। जिसमें कहा गया है कि स्कूल शुरू करने से पूर्व छात्रों व स्टॉफ के लिए थर्मल स्क्रिनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा।