Loading...

एरवायो रेस टू क्राउन 2020 फैशन शो का हुआ आयोजन




प्रजावाल और काजल रहे विजेता


नागपुर। शहर में शनिवार की शाम फैशन के नाम रही जिसमें पूजा द्वारा डिजाइन किया गए कपड़ों को पहनकर मॉडल्स रैंप पर कैटवॉक करते हुए नजर आए। 

'एरावायो रेस टू दी क्रॉउन 2020 मिस्टर/ मिस /मिसेज/ टीन/ किड्स' 2020 सीज़न वन में नागपुर के बड़े चेहरे तथा टीवी कलाकारो, तथा मॉडलों  को जज  कर रहे थे जैसे की वर्तिका पाटील, पारुल आर्या और मिस्टर अंशुल और वही प्रमय लोखंडे  की एंकरिंग ने लोगों को बांध रखा। 

समय-समय पर उनके हास्य वाक्य से लोगों के हंसी के ठहाके लगते रहे। शो को ऑर्गनाइज सोहेल शेख और मेघा गोलचर के द्वारा किया गया। 'एरवायो रेस टू क्राउन 2020' के विजेता प्रजावाल नागपुरे रहे। फर्स्ट रनर अप गणेश व्यव्हारे, सेकंड रनर अप मनीष  कांबले रहे वहीं मिस कैटेगरी में विनर काजल पांडे फर्स्ट रनर अप दिशा पटेल, सेकंड रनर अप सिमरन जंबानी रहीं।  

टीन कैटेगरी में विनर अपेक्षा देओल और फर्स्ट रनर अप नियति गजभिए, सेकंड नारायणी गोट वाड़ रही। कोरोना वॉरियर के तौर पर नसरीन खान को सम्मानित किया गया।
समाचार 3829216859362363108
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list