Loading...

रक्तदान के लिये शिक्षकों छात्रों का व्यापक जनजागरण




जनसहयोग से होगा महारक्तदान सफल : केवलरामानी


नागपुर। महानगरपालिका व सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा 10 जनवरी को महारक्तदान शिविर का आयोजन जरीपटका स्थित संत सतरामदास धर्मशाला में किया जा रहा है. 

1000 से अधिक रक्तदाताओं के रक्तदान के लक्ष्य को पुरा करने के उद्देश्य से संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी के नेतृत्व और दयानंद कालेज की प्राचार्या डॉ. श्रद्धा अनीलकुमार नायडू, डॉ मुक्दा देशपांडे, डॉ सुजाता चक्रवर्ती, डॉ मीना बालपांडे, डॉ. सुजाता साखरे, डॉ. मोनाली मस्सी, दिव्या पारेकर, बबीता थुल, वर्षा आगरकर, चेतना पाठक, तनूजा राजपूत, अनीता शर्मा व 

एनएसएस की छात्राएं अश्विनी मोहकर, काजोल यादव, श्वेता चौरसिया के साथ 90 छात्राओं द्वारा बेझनबाग, क्रिश्चिन कॉलोनी, हरिजन कॉलोनी, मेकोसाबाग, पावरग्रिड चौक, पाटनकर चौक, दयानंद पार्क, झूलेलाल पार्क, इंदिरा नगर, इंदोरा चौक के रहवासी एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में जाकर रक्तदान के प्रति जनजागृति अभियान चलाया गया. 

जिसमें 1615 ने रक्तदान करने के लिए नाम और नंबर दर्ज कराए. गुड्डू केवलरामानी ने इस अवसर पर दिये गये सहयोग पर सभी शिक्षिकाओं, छात्रों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्त की कमी को देखते हुए संस्था की ओर से महारक्तदान का आयोजन किया जा रहा हैं. जनसहयोग से इसमें अवश्य सफलता अर्जित होंगी. 

ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, प्रदीप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी,  पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश हरीराम केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदिश केवलरामानी, प्रकाश आंनदानी,जीतु लालवानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलिप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, 

इंद्रकुमार खिलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, प्रदिप चावला, नितिन ढोलवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उत्तवानी, नंदलाल वासवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट के अथक प्रयासों से जनजागरण, जनजागृति अभियान सफल हो पाया.
सामाजिक 1645522819864830643
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list