Loading...

शरदचंद्र पवार के 80 वें जन्मदिन के अवसर पर दिनेश बंग ने किया वृक्षारोपण




नागपुर। राजनीति में सह्याद्री, जनता का नेता, राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरदचंद्र पवार का 80 वां जन्मदिन पर जिला परिषद के सदस्य दिनेश रमेशचंद्र बंग ने आज इस सुनहरे पल को मनाने और इससे निरंतर समाज सेवा की ऊर्जा प्राप्त करने के उद्देश्य से जिला परिषद स्कूल रायपुर हिंगणा, पुलिस स्टेशन हिंगणा और ग्रामीण अस्पताल हिंगणा में वृक्षारोपण किया। 


एनसीपी तालुका के अध्यक्ष प्रवीण खाड़े, हिंगणा नगर पंचायत की पूर्व नगराध्यक्ष मीनाक्षीताई ढोले, गटनेता गुनवंत चामाटे, सरपंच प्रेमलाल भलावी, उप सरपंच दीपावली कोहाड़, प्रधानाध्यापिका आभा ढवळे, नारायण धवळे, नगरसेवक बेबीबाई चिवाने, गुरूदास चिवाने, प्रवीन घोडे, राकांपा युवक शहराध्यक्ष अनुप डाखळे, ग्रामपंचायत सदस्य शिराज शेटे, रफीक महाजन, दत्तात्रेय अड्याळकर, चित्राताई इटनकर, वनिताताई नागपुरे, स्वीटी इटनकर, सुमित वानखेड़े के साथ जिला परिषद हाई स्कूल के शिक्षक, पुलिस स्टेशन के कर्मचारी, ग्रामीण अस्पताल के कर्मचारी और एनसीपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
समाचार 2194671462819974527
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list