वर्च्युअल रैली के माध्यम से मनाया पवार का जन्मदिन
https://www.zeromilepress.com/2020/12/blog-post_58.html
हिंगणा। राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरदचंद्र पवार का 80 वां जन्मदिन पूरे महाराष्ट्र में एनसीपी द्वारा आठ दशकों के कृतज्ञता के रूप में वर्च्युअल रैली के माध्यम से मनाया गया। हिंगणा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के तालुका अध्यक्ष प्रवीण खड़े इन्होंने बाजार समिति हिंगणा सभागृह में एलईडी स्क्रीन लगाकर मुंबई से सीधे प्रसारित होने वाले जन्मदिन के प्रसारण को दिखाकर मनाया
इस समय जिला महिला एवं बाल कल्याण सभापती उज्ज्वला बोढारे, जिला परिषद सदस्य दिनेश बंग, जिला परिषद सदस्य सुचिता ठाकरे, प.स सभापती बबनराव आव्हाले, उपसभापति सुषमा कवळे, प.स सदस्य सुनील बोंदाडे, अनुसया सोनवाने, राजेंद्र उइके, अंकिता ठाकरे, पूर्णिमा दीक्षित, राकापा युवा तालुकाध्यक्ष आशिष पुंड, राकपा किसान प्रकाशन तालुका के अध्यक्ष राजुभाऊ गोतमारे, हनुमंत दुधबळे, महेश बंग, विनोद ठाकरे,
शिवसेना तालुका प्रमुख जगदीश कनेर, शिवसेना जिला संघटक रवी जोडांगळे, सरपंच प्रेमलाल भलावी, उपसरपंच दीपावली कोहाड, सुशील दीक्षित, एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी के डायरेक्टर पंढरीनाथ खाडे, पूर्व नगराध्यक्ष मीनाक्षी ढोले, गटनेता गुनवंता चामाटे, राकापा युवा वनाडोंगरी शहर अध्यक्ष अनुप डाखळे,दिपक वर्मा, विठ्ठल हुलके, विलास वाघ, युवराज पुंड , अभय हिंगनेकर, प्रेमलाल चौधरी, सरपंच कवडू भोयार, सरपंच उषा उमेश पन्नासे, श्याम फालके, पिंटू भुयार,
शिराज शेटे, रफीक महाजन, जावेद महाजन, दत्तात्रेय अड्याळकर,सुनीताताई नागपुरे,चित्राताई इटनकर, स्विटी इटनकर, गोलू खंगार, मुरलीधर महल्ले, नंदु इटनकर, सुधाकर खोडे , प्रमोद पन्नासे आदी कें साथ राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी हिंगाना तालुका कें कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।