Loading...

आज कल तेरे मेरे प्‍यार के चर्चे...



छिपी हुई प्रतिभाओं का संगीत उपहार

नागपुर। हार्मोनी इवेंट्स ने आज तक कई छुपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया है। गायकों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ प्रतिभाशाली गायकोंको विकसीत करने का भी उन्‍होने किया है। इसी प्रक्रिया से गुजरे कुछ गायकोंने धमाकेदार गीत प्रस्‍तुत किये । 

आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे इस प्रमोद अंधारे सर गीत को दर्शकों द्वारा खुब सराहा।  अतिथि गायिका जया धाबेकर ने अन्य गायकों के साथ गाने गाए और उन्हें प्रोत्साहित किया।
हार्मोनी इवेंट्स ने द हिडन टैलेंट सीरीज़ के तहत साज और आवाज़ नामक मधुर गीतों का एक कार्यक्रम आयोजित किया। 

कार्यक्रम की परिकल्पना हार्मोनी इवेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ ने की। सीमा सिंह द्वारा आयोजित इस अवसर पर श्वेता शेलगांवकर ने मंच संचालन किया। जया धाबेकर अतिथि गायिका थीं। इस कार्यक्रम मे प्रमोद अंधारे सर के हातो से  जया धाबेकर का सत्कार किया गया जबकि विजया वाइंदेशकर, शिवकुमार आवाझे, तुषार रंगारी, एंथनी नायडू, विजय गायधने, शाम चिलाटे, प्रमोद अंधारे, नरेश कावले और धनंजय रुइकर ने इसमें भाग लिया।

प्रमोद अंधारे सर ने कार्यक्रम की शुरुआत ए नयन डरे डरे गीत से की। उन्होंने अन्य मधुर गीत जैसे कि हम है सुहाना भी प्रस्‍तुत किया। जया धाबेकर ने अन्य गायकों के साथ एक के बाद एक मधुर गीतों जैसे हवा के साथ साथ, कितनी हसरत है तुम्‍हे दिल लगानेकी, जानेमन जानेमन, कहे दो के तुम, भीगी भीगी रातों में, ए मेरे हमसफर जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को एक अलग स्तर पर ले गए। 

कार्यक्रम का समापन जया धाबेकर और नरेश कावले द्वारा अच्छा तो  हम चलते है इस गीत के साथ हुआ।

कला 954525277773431652
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list