Loading...

निराधार योजना के लाभार्थियों को राहत दे : परिहार



नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (कामगार सेल) शहर अध्यक्ष विक्रम परिहार के नेतृत्व में जिल्हाधिकारी रविंद्र ठाकरे को संजय गाँधी निराधार योजना के तहत प्रशासन द्वारा हो रही लापरवाही के बारे में अवगत कर तुरंत राहत देने के सन्दर्भ में ज्ञापन दिया. 

ज्ञापन में संजय गांधी निराधार योजना व श्रावणबाल योजना के लाभार्थियों को जा रही अनेक अड़चनों का जिक्र किया. इन योजनाओं के लाभार्थियों को 8 - 10 महीनों से अनुदान से वंचित रखा गया है , हजारों लाभार्थियों की केसेस दो - तीन वर्षों से अभी तक अधूरे है और आवेदन के बाद भी लाभ नहीं मिला, 

ज्यादातर लाभार्थियों को कागजात जमा करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे कई मुख्य विषयों पर कामगार सेल शहर अध्यक्ष विक्रम परिहार ने जिल्हाधिकारी रविंद्र ठाकरे से चर्चा की और जिल्हाधिकारी ने जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया. ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से रा.का.पा शहर उपाध्यक्ष प्रशांत बनकर, कामगार सेल शहर महासचिव रवि यादव व अनेक राकांपा कामगार सेल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

समाचार 4511556532320906597
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list