राकांपा डॉक्टर सेल का सफल रहा रक्तदान शिविर
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शरदचंद्र पवार के जन्मदिन स्वाभिमान सप्ताह के अवसर पर पार्टी कार्यालय में राकांपा डॉक्टर सेल, नागपुर शहर और मध्य नागपुर, एनसीपी के सहयोग से गणेश पेठ में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले, बजरंगसिंह परिहार, चंद्रकांत नाइक, श्रीकांत शिवनकर, नूतन रेवतकर, लीलाताई शिंदे, रवि पराते, महेंद्र भांगे, डॉ मनोज ठाकरे, डॉ आशीष अग्रवाल और पार्टी के अन्य प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत राकांपा मध्य नागपुर के अध्यक्ष मिलिंद मानापुरे ने की और राकांपा डॉक्टर सेल के डॉ नितिन कन्होलकर ने रक्तदान के महत्व पर बात की। कार्यक्रम का संचालन डॉ राहुल राउत और डॉ अनिल टोने ने किया और श्री साईनाथ ब्लड बैंक के राहुल भोयर ने रक्तदान शिविर के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर पार्टी की ओर से रक्तदान करने वालों को पार्टी टी - शर्ट, प्रमाण पत्र और पेन देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक पूरा हुआ।