स्थापना दिवस पर सिंधु युवा फोर्स का महारक्तदान शिविर
समाधि साहिब में लिया रक्तदान का संकल्प
नागपुर। शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स 6 जनवरी को अपने 14 वर्ष पुरे कर 15वें वर्ष में पर्दापण करने जा रही है । नगर में चल रही रक्त कमी को देखते हुए वर्षगांठ के अवसर पर संस्था द्वारा 10 जनवरी को महारक्तदान शिविर का आयोजन संत सतरामदास धर्मशाला जरीपटका में किया जायेगा. शिविर सफलतार्थ सभा का आयोजन संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन समाधी साहिब में किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए केवलरामानी ने कहा कोविड - 19 के कारण मार्च माह से अब तक रक्त की कमी चल रही है । रक्त की कमी को दूर करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा भी रक्तदान करने कि अपील की गयी है । स्कुल, कालेज बंद है, जनमानस में अब भी कोविड - 19 के भय के कारण शिविरों का आयोजन नहीं हो पाना भी मुख्य कारण है और नियमित रक्तदाता रक्तदान करने आगे नहीं आ रहे हैं जिसके कारण विशेष रूप से थैलेसीमिया, कैंसर रोगियों और सामान्य मरीजों समय पर रक्त उपलब्ध नहीं हो रहा
थैलेसीमिया पिड़ित बच्चों का जीवन ही रक्त पर निर्भर है ,अगर उन बच्चों को समय पर रक्त ना चढ़ाया जाए तो इनकी तबियत खराब होना शुरू हो जाती है । संस्था द्वारा 10 जनवरी को शिविर का आयोजन कर रक्त की कमी को दुर करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा । यह संकल्प उपस्थितों ने लिया। शिविर सफल बनाने के लिए संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में सभा में सोशल डिस्टन्स का पालन किया गया.
सभा में ज्योती सचदेव, स्वाती वासवानी, प्रिया केवलरामानी, समता खुशालानी, भावना मुलचंदानी, मीरा हासनानी, पुजा वाधवानी, अनीता खुशालानी, काजल हेमराजानी,शोभा आनंदानी, ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश हरीराम केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदिश केवलरामानी, प्रकाश आंनदानी, जीतु लालवानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलिप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, दिलिप केवलरामानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, प्रदिप चावला, नितिन ढोलवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उत्तवानी, नंदलाल वासवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट उपस्थित थे.