आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव का रजत दीक्षा महोत्सव
नागपुर। भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के रजत मुनि दीक्षा महोत्सव का मुख्य आयोजन शुक्रवार को महावीरनगर स्थित पुलक मंच परिवार के कार्यालय में किया गया था.
रंगोली और तोरण से कार्यालय, परिसर को सुशोभित किया गया था.
संगीतमय आचार्य पुलकसागर विधान किया गया. पूजन के सौधर्म इंद्र सूरज जैन पेंढ़ारी थे. पूजन में सभी संगीत की धुन पर थिरक रहे थे. संगीत सहयोग ऋषभ आगरकर, राजेन्द्र सोनटक्के, प्रणिता बोबडे ने दिया. आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के मुनि दीक्षा के 25 वर्ष पूर्ण और आचार्य पदारोहण का प्रथम वर्ष पूर्ण हुआ हैं.
आचार्य गुणगान सभा में पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष द्वय मनोज बंड और डॉ. रिचा राजकुमार जैन, सूरज जैन पेंढारी ने अपने विचार व्यक्त किये. सभी को मिठाई वितरित की गई.
कार्यक्रम में शरद मचाले, कुलभूषण डहाले, नरेश मचाले, रवींद्र पलसापुरे, शांतिनाथ भांगे, जितेन्द्र गडेकर, रमेश उदेपुरकर, सुरेश महात्मे, अनंतराव शिवणकर, दिलीप सावलकर, नीलम जैन, चंद्रकांता कासलीवाल, शुभांगी लांबाडे, शीला भांगे, स्वाति महात्मे, कल्पना सावलकर, प्रतिभा नखाते आदि उपस्थित थे.